
Business Kaise Badhaye
अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए राज की बातें (7 सीक्रेट्स /राज की बातें -)
देखिए, टाटा से लेकर बिड़ला तक, अंबानी से लेकर अडानी तक हर बड़े बिजनेसमैन ने किसी न किसी फॉर्मूले और सीक्रेट से अपने बिजनेस को छोटे से बड़े तक बढ़ाया है। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आप किसी एक्सपेरिएंस्ड बिजनेस कोच की मदद ले सकते हैं, जो बिजनेस में आने वाली इश्यूज / को दूर करते हैं और आपको बिजनेस की बारीकियां भी सिखाते हैं। आज यहाँ हम आपको कुछ ऐसे 7 राज की बातें बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। तो जानिए, business kaise badhaye में, वो 7 राज जो आपके बिजनेस को बड़ी तेजी से आगे ले जा सकते हैं –
1.मार्केट रिसर्च – बाजार को समझें
यदि आप अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपनी मार्केट की समझ बढ़ानी होगी। आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के काम पर नजर रखनी चाहिए कि –
वे क्या कर रहे हैं?
आप उनके मुकाबले कैसे हैं?
आप अपने कंपटीटर्स के मुकाबले कहाँ खड़े हैं?
आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कैसे हरा सकते हैं?
इतना ही नहीं, आपको समय-समय पर यह भी देखना चाहिए कि आपकी मार्केटिंग गतिविधियां सफल हो रही हैं या नहीं?
उसमें असफल होने पर, विचार करें कि-
कौन सी रणनीति आपके ग्राहकों को आपसे अधिक जुड़ा हुआ महसूस कराएगी?
आप अपने व्यवसाय के लिए ग्राहकों को कैसे ज्यादा आकर्षित कर सकते हैं ?
इसलिए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको रोजाना अपडेट करते रहना होगा। साथ में आपको यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि पहले आपका बिजनेस कैसा था और आज आपका बिजनेस कितना आगे बढ़ चुका है। इसलिए आपको समय-समय पर अपडेट लेते रहना चाहिए। मतलब कि आपको अपने बिज़नेस का एनालिसिस करते रहना होगा।
2.अपने आप को कुछ समय/ टाइम अवश्य दें –
अक्सर लोग जब कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो हर वक्त अपने बिजनेस के मुनाफे के बारे में सोचते हैं। जिससे कई बार वे खुद को समय नहीं दे पाते हैं। जिससे लोग कई चीजों को समझना बंद कर देते हैं।
एक व्यवसायी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने के लिए खुद को कुछ समय दे। क्योंकि जितना अधिक समय हम नई चीजें सीखने और अपने बिजनेस को अपने दम पर बढ़ाने में लगाएंगे, उतनी ही तेजी से हम अपने बिजनेस को बढ़ाने में सफल होंगे।
3.ग्राहकों की समस्याओं को पहचानें और समाधान प्रदान करें –
ज्यादातर कारोबारी अपने ग्राहकों की जरूरतों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे उन्हें बिजनेस में उतनी ग्रोथ नहीं मिल पाती जितनी वो चाहते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय में सफल होना चाहते हैं, तो आपको अपने ग्राहकों की जरूरतों को अच्छी तरह से समझना होगा और उन उत्पादों और सेवाओं को विकसित करना होगा जिनकी ग्राहकों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकता है।
यदि कोई ग्राहक आपके पास कोई उत्पाद/ सर्विस खरीदने आया है, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि उसे खाली हाथ न जाने दें। इस रहस्य को अपनाकर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं।
business kaise badhaye में, एक अच्छे व्यवसायी की सफलता का रहस्य अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देना है। इसलिए आपको ग्राहक की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द उसका समाधान देना चाहिए। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। जिससे आपके ग्राहक किसी भी तरह से असंतुष्ट नहीं रहेंगे और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे।
4.बिज़नेस/ व्यवसाय में रिस्क /जोखिम को समझे और उसे कम करने कोशिस करें-
जोखिम किसी भी व्यवसाय को शुरू करने और बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपके लिए सब कुछ नियंत्रित करना असंभव है, लेकिन आपकी कंपनी और इसके विकास के इंटरनल और एक्सटर्नल रिस्क को सीमित करने या कम करने के कई तरीके हैं। इसे पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन एवं तरीका है – व्यवसाय बीमा/ बिज़नेस इंस्युरेन्स है। इसलिए अपने बिजनेस के रिस्क को कम करने के लिए आप इंश्योरेंस की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से आप बिजनेस को कम से कम नुकसान से बचा सकते हैं।
जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता है, न केवल आप अपना स्वयं का डेटा एकत्र कर सकते हैं, बल्कि आप नए स्थान या उपकरण/ संसाधन जोड़ते हैं। इसके अलावा आप नए उत्पादों या सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, समय-समय पर अपनी नीति की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है। आपके पास डेटा एकत्र करने एवं उसे एनालिसिस का एक साधन होना चाहिए ताकि बिज़नेस रिस्क/जोखिम को कम किया जा सके।
5. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का इस्तेमाल करें –
बड़ी-बड़ी कंपनियों की सफलता का राज यह है कि वे आज डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में और भविष्य में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आज हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। apna business kaise badhaye के अंतर्गत डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप अपनी कंपनी और प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन और किफायती मार्केटिंग सिस्टम है। जहां हम अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग आपके बिजनेस को प्रमोट करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप इसका सही इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने बिजनेस को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प आदि पर एक्टिव रहते हैं। जिसका इस्तेमाल आप अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
6.लागत नियंत्रण/ कॉस्ट कंट्रोल –
व्यावसायिक खर्चों को नियंत्रित करना जरूरी है ताकि आपके पास ज्यादा पैसे बच सकें। व्यवसाय में लागत नियंत्रण (कॉस्ट कंट्रोल ) बहुत ही महत्वपूर्ण एस्पेक्ट्स है, क्योंकि यह प्रोफिटेबिलिटी बढ़ाने और वित्तीय (फाइनेंसियल) स्थिरता में सुधार करने में मदद करता है। आप अनावश्यक खर्चों को कम करके और संचालन को कारगर बनाने के तरीके ढूंढकर, अपने बिज़नेस की कुल लागत कम कर सकते हैं और अपने लाभ मार्जिन में वृद्धि कर सकते हैं। यह व्यवसाय को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकता है, यह आर्थिक मंदी / रिसेशन के दौर में भी मदद कर सकता है और यह बिज़नेस के विकास और नवाचार (growth and innovation) में निवेश के लिए हेल्पफुल हो सकता है।
7. बिज़नेस कोलैबोरेशन –
बिज़नेस में ग्रोथ लिए व्यावसायिक सहयोग (Business collaboration) भी एक महत्वपूर्ण आस्पेक्ट्स है क्योंकि यह व्यवसायों को आपसी लाभ प्राप्त करने के लिए दूसरों की ताकत और विशेषज्ञता का लाभ उठाने की अनुमति देता है। सहयोग/ बिज़नेस कोलैबोरेशन व्यवसायों को नए बाजारों, तकनीकों और संसाधनों तक पहुँचने, लागत कम करने और अपने उत्पादों या सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह विविध दृष्टिकोणों और विचारों को एक साथ लाकर अधिक से अधिक नवाचार और रचनात्मकता को भी जन्म दे सकता है। इसके अतिरिक्त, सहयोग से व्यवसायों को मजबूत संबंध और नेटवर्क बनाने में मदद मिल सकती है, जिससे बिज़नेस में भविष्य में नए अवसर और विकास हो सकते हैं।
तो इन 7 सीक्रेट्स को अपने बिजनेस में अपनाकर, business kaise badhaye के अंतर्गत आप भी अपने बिजनेस को कई गुणा बढ़ा सकते हैं। इन सीक्रेट्स की मदद से आपका बिजनेस भी कुछ ही समय में फलने-फूलने लगेगा। एक अच्छा बिजनेस कोच, बिजनेस गुरु (Dr. Harry -भारत में श्रेष्ठ/ एक्सपेरिएंस्ड बिजनेस कोच) भी आपके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऐसे अन्य रहस्यों में आपकी मदद कर सकता है।
कन्क्लूज़न , अंत में
आमतौर पर सभी बिज़नेस मैन /कारोबारी/ व्यापारी अपने बिज़नेस /कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास करते रहते हैं। कई बार ये अपने इन प्रयासों में सफल भी हो जाते हैं और इन्हें व्यापार में मनचाही तरक्की भी मिल जाती है लेकिन कई बार ये प्रयास सफल नहीं हो पाते हैं। उस समय आप अनेक प्रकार से चिन्ता करने लगते हैं कि –
अब क्या किया जाये ?
अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं?
और इस उथल-पुथल में apna business kaise badhaye में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो अगर आपको भी इस तरह की कोई बिज़नेस से समन्धित दिक्कत /परेशानी या इश्यूज है या अगर आप एक बिज़नेसमैन/ व्यापारी हैं और आपके व्यापार में कोई कठिनाई , कोई इश्यूज , कोई दिक्कत आ रही है या आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी पर्सनल बिजनेस कोच से अच्छा मार्गदर्शन लेना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक /संपर्क कर सकते हैं। जिससे आपके बिजनेस में अच्छी ग्रोथ हो सकती है और आपका बिजनेस कई गुणा तेजी से बढ़ सकता है।
आपका सच्चा दोस्त एवं बिज़नेस फ्रेंड
— डॉ. हैरी भगरिया [बिज़नेस का डॉक्टर ]
मैं डॉ. हैरी भगरिया एक एंटरप्रेनर (Entrepreneur), बिज़नेसमैन, बिज़नेस कोच (Business Coach) / बिज़नेस कंसलटेंट ( Business Consultant), लेखक (an author) और फाइनेंस एडवाइजर (Finance Advisor) हूँ। मेरा मकसद उन लोगों की हेल्प करना है जो लोग बिज़नस करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर के जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं एवं फाइनेंसियल फ्रीडम पाना चाहते हैं लेकिन सही फैसला (decision) लेने से डरते हैँ। सही मार्गदर्शन एवं हेल्प के लिए यहाँ संपर्क/ क्लिक करें ..डिटेल में जाने/क्लिक करें ...
सर आप का आर्टिकल पढ़ कर हमें बिज़नेस बढ़ाने की जानकारी बहुत अच्छा प्राप्त हुवा इसके अलावा लोग चाहे तो अपने बिज़नेस का मार्केटिंग कर के बिज़नेस बढ़ा सकते है!
सर आप का ये आर्टिकल पढ़कर हमे बिजनेस बढ़ाने की जानकारी बहुत अच्छी लगी आपकी ये बाते कभी हेल्पफुल है मैं प्रयास करूंगा ये बाते यूज करके business me labh mile.
Mera furnitur ka kaam hai pichle kusc saal se order nahi AA rehe hai
Thanks Jogesh for your comment,
Aap Ise bhi jarur padhe – कम पैसे से बिज़नेस स्टार्ट | एक लाख से कम का बिज़नेस कैसे करें? ==>https://business.freesamadhan.in/kam-paise-se-business-start/