हेलो फ्रेंड्स !
मैं डॉ. हैरी भगरिया एक एंटरप्रेनर (Entrepreneur), बिज़नेसमैन, बिज़नेस कोच (Business Coach) / बिज़नेस कंसलटेंट ( Business Consultant), लेखक (an author) और फाइनेंस एडवाइजर (Finance Advisor) हूँ। मेरा मकसद उन लोगों की हेल्प करना है जो लोग बिज़नस करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर के जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं एवं फाइनेंसियल फ्रीडम पाना चाहते हैं लेकिन सही फैसला (decision) लेने से डरते हैं। ऐसे लोग हमारी सेवओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग हैं जो की बिज़नेस करना चाहते हैं एवं जीवन में आगे बढ़ना चाहते है। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। तो ऐसे लोगो की हेल्प/ सहायता करने एवं उनका मार्ग दर्शन करने में भी बहुत ख़ुशी होती है ताकि वे भी जीवन में तरक्की कर सकें एवं सफलता हासिल कर सकें।
यहाँ पर हम आपको अपने खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर नये-नये बिज़नस की जानकारी, बिज़नेस प्लानिंग/ योजनायें, अपने जीवन में सफलता कैसे हासिल करें एवं फाइनेंस सम्बन्धी टिप्स आदि भी दिये जायेंगे।
तो फ्रेंड्स, जैसा कि मैंने पहले भी आपको बताया है कि मैं खुद एक बिज़नेस मैन हूँ और बहुत से अलग अलग क्षेत्रो में काम करने मेरा अनुभव रहा है। मुझे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से लेकर सर्विस सेक्टर जैसे कि हेल्थ केयर- हॉस्पिटल , हॉस्पिटैलिटी- होटल / मैरिज पैलेस, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग कम्पनी, रियल एस्टेट बिज़नेस आदि में काम करने का मौका मिला है एवं एक्सपीरियंस है। इसके अलावा अगर वर्किंग डिपार्टमेंट/ एरिया की बात करें तो मुझे बिज़नेस ऑपरेशन, एकाउंट्स – एच. आर, फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग को हैंडल करने का एक्सपीरियंस है। अपने काम से सम्बंधित, मैंने बहुत से स्टेट्स में विजिट एवं ट्रवेल किया है जिससे कि मुझे कई भाषाओ का भी ज्ञान है। इसलिए आपको यहाँ बिज़नस से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन सही तरीकेा से मिलेगी, जैसे कि –
किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए
पूँजी (Investment),
मशीनरी (Machinery),
कच्चा माल (Raw Materials),
Business License एंड रजिस्ट्रेशन,
बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट,
मार्केटिंग स्ट्रेटेजी,
बिज़नेस फाइनेंस /लोन,
बिज़नेस में होने वाला प्रॉफिट आदि ,
और बहुत सारी जानकारी आपको मिलेगी।
मेरा मकसद (My Aim) उन लोगो की हेल्प करने से है जो लोग कम पैसे लगाकर अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में एक डर बना रहता है कि अगर किसी बिज़नस को शुरू किया तो उनका पैसा डूब ना जाये। तो ऐसे लोगो को मेरी एक ही सलाह (एडवाइस ) है कि डरे नहीं बल्कि आगे बढ़े। देखिये गलतिया सभी से होती हैं, हमसे भी हुई हैं। लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम अपने एक्सपीरियंस के आधार पर, आपको पहले ही उन्ही गलतियों एवं समस्याओं से अवगत करवाएंगे जिससे कि आप उनसे बच सके। इस प्रकार हमारी सेवाओं से आप अपने बिज़नेस में ज्यादा सक्सेस हो सकते हैं एवं अवश्य ही आपको लाभ प्राप्त होगा।
यहाँ पर आपके सभी सवालो के जबाब मिलेंगे और हम आपको बताएँगे कि –
- आप कौन सा बिज़नेस करें ?
- आपके लिए कौन सा बिज़नेस सही रहेगा ?
- बिज़नेस के लिए कितनी जगह की जरुरत होगी?
- बिज़नस करने के लिए क्या-क्या रणनीति अपनानी है?
- पूँजी/ इन्वेस्टमेंट कितनी चाहिए ?
- अच्छी एवं टिकाऊ मशीनरी कहाँ से एवं कैसे लें ?
- लोन अगर लेना हो तो वो कैसे एवं कहाँ से मिलेगा ?
- बिज़नेस में प्रॉफिट/ लाभ कितना मिलेगा ?
- >>> और ऐसे ही और बहुत सारे सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलने वाले है |
अंत में मैं इतना ही कहना चाहुँगा कि आप बेझिझक कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बिजनेस से सम्बंधित किसी भी समस्या का यहाँ प्रैक्टिकल समाधान आपको मिलेगा। मैं खुशी से आप की सहायता के लिए हमेशा तत्पर हूँ।
आपका अपना मित्र ,
डॉ. हैरी भगरिया
(बिज़नेस का डॉक्टर)
मैं डॉ. हैरी भगरिया एक एंटरप्रेनर (Entrepreneur), बिज़नेसमैन, बिज़नेस कोच (Business Coach) / बिज़नेस कंसलटेंट ( Business Consultant), लेखक (an author) और फाइनेंस एडवाइजर (Finance Advisor) हूँ। मेरा मकसद उन लोगों की हेल्प करना है जो लोग बिज़नस करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर के जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं एवं फाइनेंसियल फ्रीडम पाना चाहते हैं लेकिन सही फैसला (decision) लेने से डरते हैँ। सही मार्गदर्शन एवं हेल्प के लिए यहाँ संपर्क/ क्लिक करें ..डिटेल में जाने/क्लिक करें ...